मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में गणना फॉर्म जमा नहीं करने वाले मतदाताओं के घर अधिकारी जाएंगे। बूथ स्तर पर ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार हो गई है। बीएलओ भी चिह्नित हुए हैं। दक्षिण, उत्तर और छावनी क्षेत्र की स्थिति ज्यादा खराब है। ऐसे में इन विधानसभा क्षेत्रों में कांबिंग के लिए 50 से अधिक जिलास्तरीय अधिकारी तैनात किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में एसआईआर- 2026 की समीक्षा की। शहरी विधानसभा क्षेत्रों में गणना फॉर्म जमा नहीं हुए। ऐसे में डीएम ने अफसरों को घर-घर कांबिंग ऑपरेशन चलाकर फॉर्म जमा कराने के निर्देश दिए। खराब प्रगति वाले बूथों की सूची तलब की गई।
बूथवार अफसरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। डीएम ने कहा कि जिलास्तरीय नोडल अफसर पर्यवेक्षण करेंगे। हर दरवाजा खटखटाएंगे। गणना फॉर्म भरवाएंगे। बीएलओ और सुपरवाइजर से तत्काल उन्हें डिजिटाइज्ड कराएंगे। रोज शाम को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
अपार्टमेंट, मल्टीस्टोरी में घुसने से रोका, तो होगी एफआईआर
मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, अपार्टमेंट और गेट बंद कॉलोनियों में बीएलओ को प्रवेश नहीं मिल पा रहा। शंकर ग्रीन और पार्श्वनाथ पंचवटी से आई शिकायतों के बाद डीएम ने सभी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी से अपील करते हुए कहा कि बीएलओ के कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं डालें। उन्हें प्रवेश करने या अपने कार्य से नहीं रोकें। उनके आईकार्ड चेक किए जा सकते हैं।
यदि किसी ने बीएलओ के कार्य में व्यवधान डाला तो उन सोसाइटीज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम अरविंद बंगारी ने कहा कि गणना फॉर्म भरने का अंतिम अवसर है। 11 दिसंबर को प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें।
