आगरा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम शुरू हुए 10 दिन बीत गए, लेकिन जिले में 2.31 लाख से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म नहीं मिले। ये हाल तब है, जब फॉर्म वितरण नहीं करने पर 24 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फाॅर्म बांटने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन यह काम पूरा नहीं हो सका।
जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। 4 दिसंबर तक एसआईआर की समय सीमा है। 36 लाख मतदाताओं का सत्यापन होना है। 2003 की मतदाता सूची से लिंक किया जाना है। इसके लिए 3,696 बीएलओ और 370 सुपरवाइजर के अलावा नौ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित 30 से अधिक अफसर इस कार्य में जुटे हुए हैं। हालांकि, धरातल पर हकीकत जुदा है।
15 नवंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार 36 लाख मतदाताओं में से 33,68,581 मतदाताओं को एसआईआर के लिए गणना फॉर्म उपलब्ध कराएं हैं। 2.31 लाख मतदाताओं तक फॉर्म नहीं पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा मतदाता उत्तर विधान सभा क्षेत्र में स्थित हैं। यहां 53 हजार से अधिक मतदाताओं को एसआईआर का इंतजार है। 33.68 लाख मतदाताओं में से 8,530 ने फार्म भरने के बाद जमा कराए हैं।