Ambulance overturns after hitting divider two injured including patient

डिवाइडर से टकराकर पलटी एंबुलेंस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के बोदला चौराहे पर सोमवार की रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार एबुलेंस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में मरीज और तीमारदार घायल हो गए। इस लापरवाही पर गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं एंबुलेंस को किसी तरह रास्ते से हटाया जा सका।

पुलिस ने बताया कि बारहखंभा, शाहगंज निवासी सुशीला देवी को उनकी नातिन निशा सिकंदरा स्थित एक पैथोलॉजी लैब पर टेस्ट कराने के लिए ले जा रही थी। एंबुलेंस चालक वीरी सिंह थे। बोदला चौराहे से पहले एक फुट ऊंचा डिवाइडर बना है। चालक एंबुलेंस को शाहगंज की ओर से लेकर आ रहा था। अचानक एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार होेने पर लोग आ गए। उन्होंने मरीज और तीमारदार को बाहर निकाला।

लोगों ने आरोप लगाया कि चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ। इस पर उसकी पिटाई कर दी। बाद में बोदला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल सुशीला देवी और निशा को अस्पताल भेजा। चौकी प्रभारी अनुज फोगाट ने बताया कि घायलों का उपचार कराया गया है।

ये भी पढ़ें – आगरा सड़क हादसा: सिकंदरा से वाटरवर्क्स तक, हाईवे पर कदम-कदम पर खतरा; ये हैं छह बड़े दुर्घटना स्थल

सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट एंबुलेंस

शहर में काफी संख्या में राजस्थान और मध्य प्रदेश में पंजीकृत एंबुलेंस भी दौड़ रही हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मचारी तो दूर ऑक्सीजन सिलिंडर और अंबू बैग जैसे चिकित्सकीय उपकरण भी नहीं होते हैं। यमुनापार के निजी अस्पतालों से लेकर दिल्ली गेट के अस्पतालों के बाहर इन एंबुलेंस का जमावड़ा रहता है। कई एंबुलेंस चालक तो बाहर से मरीजों को यहां लाकर भर्ती कराने का कमीशन लेते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले माह ऐसी अनफिट व खटारा एंबुलेंस के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की थी। लेकिन अब फिर से अनफिट एंबुलेंस अस्पतालों के बाहर खड़ी होेने लगी हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *