इटावा। शहर में रामनगर फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाएं और इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। यह निर्देश प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मंगलवार को निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने के बाद सेतु निगम के अधिकारियों को दिए।
ज्ञात हो कि करीब पौन किलोमीटर लंबे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 73.64 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। इसे एक साल के अंदर बनाए जाने का लक्ष्य है। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके जैन ने प्रभारी मंत्री को निर्माणाधीन पुल की प्रगति के बारे में बताया कि अभी तक 26 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब तक 108 में 97 पुल की पाइल पूरी हो चुकी है। जबकि 27 पिलर में 14 पिलर पाइल हो चुके हैं। तीन पिलर पूरे हो चुके हैं। सभी के फाउंडेशन तैयार हो चुके हैं। निर्माण कार्य में पांच मशीनें लगीं हुईं हैं।
15 जून को सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने हवन पूजन कर किया था। इस पुल के बनकर तैयार हो जाने के बाद ट्रेनों के आवागमन की वजह से अक्सर बंद होने वाले रामनगर रेलवे फाटक की वजह से लगने वाले जाम से भी लोगों को काफी निजात मिलेगी। काफी लंबे अर्से से फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही थी। इस दौरान विधायक, जिलाधिकारी समेत सेतु निगम के अधिकारी, भाजपा नेता उपस्थित रहे।
ओवरब्रिज का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री जिला क्षय रोग अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती टीबी मरीजों का हालचाल लिया और पूछा कि रुपये तो नहीं देने पड़ते। सभी ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर टीबी मरीजों को फल व 11 गोद लिए मरीजों को पोषण आहार वितरित किया। अस्पताल परिसर के पार्क में उन्होंने पौधरोपण भी किया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।