Game of overloading, Recovery in the name of removal of vehicles, two audios viral  Stir in Transport Departme

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


औरैया जिले में ओवरलोड वाहनों को निकालने के नाम होने वाली वसूली का गजब का हथकंडा अपनाया जा रहा है। यहां बच्चा कोडवर्ड से वाहनों को निकाला जा रहा है। शनिवार को वायरल हुए दो आडियो टेप के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियों में बात करने वाला परिवहन विभाग की टीम में शामिल पूर्व का चालक है, जो एक ट्रांसपोर्टर से बात कर रहा है। हालांकि वायरल ऑडियों की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामले में एआरटीओ प्रशासन अशोक कुमार ने जांच किए जाने की बात कही है।

जिले में जालौन छोर से रोजाना सैंकड़ों की संख्या में मौरंग, गिट्टी व बालू की सप्लाई आती है। इटावा समेत कन्नौज व अन्य जिलों के लिए औरैया होकर वाहन निकलते हैं। यहां ओवरलोड वाहन निकालने के प्रयास भी होते हैं। कर्मचारियों और वाहन स्वामियों के गठजोड़ के मामले सामने आ चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *