Murder And Suicide Case Accused student Anuj says I gave evidence, but no one listened

अनुज का आखिरी वीडियो
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

ग्रेटर नोएडा की शिवनादर विवि में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी करने वाले छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। करीब 23 मिनट के वीडियो में अनुज अपना बचाव करता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में अनुज ने कहा है कि नेहा ने उसके खिलाफ परेशान करने की शिकायत विवि में की थी। उसने कहा है कि एक बार लड़की शिकायत दे दे और रोकर दिखा दे तो तुम सबूत देते-देते थक जाओगे। मैंने सबूत दिए और पूरी सच्चाई बताई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। 

अनुज की बात से इस बात को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। जब छात्रा ने अनुज के खिलाफ शिकायत की, अनुज ने भी सफाई दी। तब विवि की कमेटी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना देने या कोई अन्य ठोस कदम क्यों नहीं उठा पाई।

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के शिवनादर विश्वविद्यालय में गुरुवार दोपहर अमरोहा के छात्र अनुज ने सहपाठी छात्रा स्नेहा चौरसिया (नेहा) की गोली मारकर हत्या कर दी। अनुज ने पहले छात्रा को गले से लगाया और फिर उसके सीने व पेट में दो गोलियां मारीं। इसके बाद आरोपी छात्र ने बॉयज हॉस्टल में जाकर खुद भी गोली मारकर जान दे दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वारदात के बाद पुलिस को अनुज के जीमेल अकाउंट से एक 23 मिनट का वीडियो भी अपने कब्जे में लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *