
Murder And Suicide Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रेटर नोएडा की शिवनादर विवि में छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी करने वाले छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। करीब 23 मिनट के वीडियो में अनुज अपना बचाव करता हुआ दिखाई दे रहा है।
उसने कहा, ‘ऐसे इंसान को जीने का हक नहीं, जो कई जिंदगी बर्बाद करे। मैं एक अच्छा बेटा नहीं बन पाया, लेकिन ऐसे इंसान को सजा देकर अच्छा इंसान बनूंगा। मैं नेशनल स्तर का खिलाड़ी हूं, मुझे थर्ड स्टेज का ब्रेन कैंसर है। अगर मैं सर्जरी नहीं कराता हूं तो केवल दो साल जी पाऊंगा।’
अनुज ने वीडियो के शुरुआत में अपनी बहन को जलाकर मारने और चाचा की हार्ट अटैक से मौत का जिक्र करते हुए कहा है कि उसने अपने जीवन में काफी परेशानी झेली है। वह राष्ट्रीय स्तर का एथलीट था। वह एक अच्छा इंसान था। किसी को परेशान नहीं करना चाहता था।
नेहा से उसकी अच्छी दोस्ती थी। नेहा ने उससे छिपाकर मेस के एक कर्मचारी से दोस्ती की। मेस कर्मचारी उसे ब्लैकमेल करने लगा था। अनुज ने अंत में कहा है कि इंसान तब टूटता है, जब कोई अपना उससे झूठ बोलता है, धोखा देता है। मैं नेहा के माता-पिता के भी हाथ जोड़ता हूं। मैं अपने माता-पिता से भी माफी मांगता हूं।