कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (दमदम) से गिरफ्तार कफ सिरप तस्करी गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को पुलिस सोनभद्र लेकर आ रही है। अदालत से सोमवार को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। सोनभद्र में ही भोला से पूछताछ की जाएगी, फिर वाराणसी की एसआईटी और जौनपुर की पुलिस उससे पूछताछ करेगी। एसटीएफ, ईडी भी भोला प्रसाद से पूछताछ कर सकती है क्योंकि 100 करोड़ की सिरप की खरीदारी भोला के नाम से ही हुई थी।
मुख्य सरगना शुभम विदेश भाग निकला और अब गिरफ्तारी से बचने की जुगत में लगा है। उससे जुड़े नेटवर्क ने उसके पिता को सोनभद्र पहुंचने से रोकने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सोमवार को पुलिस उसे सोनभद्र लाने वाली थी लेकिन रविवार की रात उसने अचानक सीने में तेज दर्द उठने की शिकायत दर्ज करा दी। इस पर उसे वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जांच में पल्स सामान्य मिला। दूसरी दिक्कत भी नहीं पाई गई। इसके बावजूद भोला अस्पताल में ही रहने की कोशिश करता रहा।
इसे भी पढ़ें; UP News: कफ सिरप मामले से हिला वाराणसी का दवा बाजार, थोक कारोबार में 50% तक दर्ज हुई गिरावट