Rajbhar now has hope from Delhi, will tell the new date of cabinet expansion only after meeting Shah

ओम प्रकाश राजभर अमित शाह के साथ, फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल होने के बाद से ही मंत्री बनने को लेकर तारीख पर तारीख की घोषणा करने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अब नाउम्मीद हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें अब दिल्ली से ही उम्मीद बची है। इसी उम्मीद को पुख्ता करने के लिए राजभर जल्द दिल्ली कूच करने वाले हैं। वहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर अपनी बात रखेंगे। शाह से राजभर की 30 नवंबर को मुलाकात प्रस्तावित है।

बता दें कि एनडीए में शामिल होने के बाद से ही राजभर खुद के अलावा घोसी विधानसभा में उप चुनाव में हारने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के भी मंत्री बनने का दावा करते रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार मीडिया के सामने भी सार्वजनिक तौर पर शपथ लेने की तारीख भी घोषित किया था। अंतिम बार राजभर में 7 नवंबर की तिथि घोषित किया था. लेकिन इस तारीख पर भी उनकी ताजपोशी नहीं हो पाई। ऐसे में अब वह स्थानीय स्तर से नाउम्मीद हो चुके हैं।

शपथ की नई तारीख के बारे में पुछने पर अब राजभर बहुत सधे अंदाज में कहते हैं कि उनका मंत्री बनना तो तय है, लेकिन कब होगा यह तो भाजपा नेतृत्व को तय करना है। उनका कहना है कि उन्होंने अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है। उम्मीद है कि 30 नवंबर को उनकी शाह से मुलाकात होगी। उनके मिलकर ही सारी बात रखेंगे। इसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि बताई जाएगी। हालांकि सब कुछ तय है, सिर्फ समय तय नहीं हो पा रहा है। राजभर ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में हो रहे विधानसभा चुनाव में व्यस्तता की वजह से भी विस्तार होने में देर हो रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *