Railway employee fell down due to dizziness in the heat and was crushed to death by an uncontrolled bus

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

डीआरएम कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 59 वर्षीय करीम खान को कचहरी चौराहा के पास सोमवार दोपहर अनियंत्रित बस ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में करीम की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी नौकरी के सिर्फ आठ दिन शेष बचे थे। हादसे की खबर लगते ही परिवार के लोग रोते-बिलखलते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि चालक फरार हो गया।

सदर कैंट निवासी करीम डीआरएम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। सोमवार सुबह वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर निकले थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह किसी काम से कचहरी चौराहा की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है तेज गर्मी की वजह से अचानक उनको चक्कर आ गया। इस वजह से स्कूटी चलाते समय वह लड़खड़ने लगे। स्कूटी खड़ी करके जैसे ही वह बगल में बैठने को हुए सामने से मध्य प्रदेश डिपो की एक अनियंत्रित बस ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। 

करीब सौ मीटर तक बस में फंसकर वह घिसटते चले गए। जब तक लोगों ने बस को रुकवाया तब तक करीम बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके सिर, हाथ और पांव में गंभीर चोट आ गई थी। पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस घायल करीम को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही उनका बड़ा बेटा और अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का कहना है 31 मई को उनका रिटायर्डमेंट था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें