PM Narendra Modi varanasi visit Will give gift of Rs 1565 crore along with international cricket stadium Sach

वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे।  ॉ

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट के दिग्गज आएंगे। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी आ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, शिलान्यास समारोह के बाद क्रिकेट के दिग्गज श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन-पूजन करेंगे।

करीब छह घंटे तक शहर में रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (23 सितंबर) को वाराणसी आएंगे। वह करीब साढ़े पांच घंटे तक शहर में रहेंगे और अलग-अलग तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री 1115 करोड़ से बने अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इन विद्यालयों में कोरोना से मृत माता-पिता के मासूमों को दाखिला मिला है।

ये भी पढ़ें: काशी की महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी: जानेंगे नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर क्या कहती हैं वाराणसी की महिलाएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *