Murderous son Father murdered while sleeping at night in etah

मृतक का छोटा भाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक बेटे ने पिता की गन्ना काटने वाली कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग की हत्या के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी राजपाल सिंह (50) की कुल्हाड़ी से प्रहार कर बेटा शिब्बू ने शनिवार की रात हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पांच पुत्र भोले, सुखवीर, शिबू, मुनीश और अनिल हैं। मृतक के भाई रामदीन का कहना कि उसके भाई के नाम तीन बीघा जमीन है। उसका छोटा बेटा शिबू अपने नाम जमीन करना चाहता था। शिबू ने गन्ना काटने वाले धारदार हथियार कुल्हाड़ी से पिता के ऊपर के सिर पर कई बार किए।

घायल को समुदाय स्वास्थ्य केंद ले जाया गया। यहां मृत घोषित कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राघव ने बताया कि पिता पर हमला कर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *