young man riding bike was killed by bull attack while condition of companion is critical In Kasganj

कासगंज में सांड के हमले से मृत विकास की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में गंजडुंडवारा बाजार से सामान की खरीदारी कर जा रहे बाइक सवारों को बहोटा गेट के समीप सांड से हमला कर दिया। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांड के हमले से मौत बाइक सवार विकास (22) निवासी मोतीनगर की हुई। वह गांव के ही राजकुमार सिंह के साथ बाइक से सामान की खरीदारी के लिए गंजडुंडवारा आया हुआ था। दोनों ही बाइक पर सवार होकर खरीदारी के बाद वापस अपने गांव मोतीनगर जा रहे थे। जब वह बहोटा गेट के निकट पहुंचे तो सांड ने उन पर हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य

इससे दोनों ही बाइक सहित सड़क पर गिर गए। दोनों ही गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने जब उन्हें घायल देखा तो जानकारी पुलिस को दी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जब कि राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *