
kasganj news: कार की टक्कर से गर्भवती की मौत के बाद हंगामा करते ग्रामीण, राधा की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती पत्नी की मौत हो गई। जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी लेखराज (30) अपनी गर्भवती पत्नी राधा को बाइक से लेकर कादरगंज गंगा घाट पर प्रसाद चढ़ाने गए थे। वहां लौटते समय गांव से कुछ दूरी पहले ही पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया। दोनों की हालत गंभीर होने पर यहां से रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- कातिल पति: आधी रात कर दी पत्नी की हत्या…फिर कमरे में बंद करके रखी लाश; आगे जो किया पुलिस भी रह गई सन्न