Kidnapping of laborer in Kasganj people took him in car wife said to police will kill husband

कासगंज पुलिस की गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज शहर के मोहल्ला अशोक नगर से एक मजदूर को कार में डालकर हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण किया गया। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। मामले में पत्नी ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मजदूर को बरामद करने के प्रयास कर रही है। घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही है।

यहां का है मामला 

मोहल्ला अशोकनगर रेलवे लाइन पार निवासी ओमपाल रविवार की सुबह अपने घर से मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई। परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान जानकारी हुई कि एक क्लीनिक के सामने से कुछ लोग कार में डालकर उसका अपहरण कर ले गए हैं। 

ये भी पढ़ें –  दोस्ती में कत्ल: दोस्त के सीने में उतारीं दो गोलियां, पुलिस के साथ घूमता रहा कातिल; एक गलती से खुल गया राज

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को ले लिया। वहीं ओमपाल की पत्नी राधा ने घटना की जानकारी देते हुए तहरीर संजीव और राजीव के खिलाफ दी। पत्नी का आरोप है कि रंजिश के चलते दोनों उसके पति को हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण कर ले गए हैं। 

दर्ज हुआ मुकदमा 

कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। शीघ्र ही उसे बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *