राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय नेवाजखेड़ा में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बच्चों को बांटी जाने वाली नई कार्यपुस्तिकाएं कबाड़ में बेच दी गईं।

मंगलवार को विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक रविंद्र गुप्ता ने सर्दियों में स्कूल बंद होने का फायदा उठाते हुए करीब डेढ़ क्विंटल कार्यपुस्तिकाएं 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कबाड़ी को बेच दीं। 




Trending Videos

Children books were sold to scrap dealers for 12 per kg from government school in Lucknow

लखनऊ में बच्चों की किताबें कबाड़ी को बेची गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कबाड़ी जब बोरियों में किताबें भरकर ठेलिया से निकल रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बोरियों में भरी पुस्तकों का वीडियो भी बनाया, जिसके बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा। जांच में आरोप सही पाए गए हैं।

 


Children books were sold to scrap dealers for 12 per kg from government school in Lucknow

लखनऊ में बच्चों की किताबें कबाड़ी को बेची गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है।

 


Children books were sold to scrap dealers for 12 per kg from government school in Lucknow

लखनऊ में बच्चों की किताबें कबाड़ी को बेची गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कार्यपुस्तिका क्यों जरूरी

प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों के साथ कार्यपुस्तिका देना अनिवार्य है। इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाए गए पाठ का अभ्यास कराना और सोचने-समझने की क्षमता विकसित करना है।

 


Children books were sold to scrap dealers for 12 per kg from government school in Lucknow

सरकारी स्कूल(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला


सत्र शुरू होते ही वितरण का नियम

नियम के मुताबिक ये पुस्तकें सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को दी जानी होती हैं, लेकिन यहां इन्हें बच्चों तक पहुंचने से पहले ही कबाड़ में तौल दिया गया।

मामले का संज्ञान लिया गया है। जांच के बाद दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। – विपिन कुमार, बीएसए




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *