कोंच। सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी ने कहा कि हर दल ने किसानों का शोषण किया है। किसान और आमजन की चेहरों पर खुशहाली लाने के लिए ही इस मंच का गठन किया है। किसानों की खुशहाली के लिए सबको सोचना होगा। यह बात उन्होंने रविवार को कोंच के ग्रीन गार्डन गेस्ट हाउस में आयोजित किसान संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही।
राष्ट्रीय महासचिव इकबाल पटेल ने कहा कि इस संगठन का गठन 56 जिलों में हो चुका है। इसकी प्रदेश स्तरीय बैठक 6 अगस्त को लखनऊ में होगी। प्रयागराज व बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी फूलसिंह ने कहा कि किसान सभी का पेट भरता है। चौकीदार से लेकर प्रधानमंत्री तक का पेट भरता है। फिर भी किसान की दशा खराब है। इस दौरान मध्यप्रदेश प्रभारी अरुण पालीवाल, ब्रज बल्लभ सिंह सेंगर, गुलाबी गैंग की कमांडर अंजू शर्मा, प्रदेश महासचिव जनसत्ता दल ब्रजेंद्र सिंह राजावत, मोहम्मद आमीन खान, जसवंत सिंह, जगपाल यादव, कढ़ोरे लाल बाबूजी, अशोक निरंजन ने भी विचार रखे। संचालन कार्यक्रम संयोजक संतोष राजपूत और महेश परिहार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान ओमप्रकाश, मुन्ना, वीरेंद्र, मुलायम सिंह, ऐनुल आब्दीन, अतर सिंह, गुड्डू नामदेव आदि मौजूद रहे।