
आगरा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ईदगाह कॉलोनी में इन कुत्तों के आतंक का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। सुबह-सुबह सैर पर निकली बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला ने काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंच खाया। महिला जमीन पर गिर गई, तो कुत्ते उसके पैर पकड़कर खींच ले गए। कुत्तों के इस आतंक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो वायरल हो रहा है।