Route diversion in Aligarh on Krishna Janmashtami

भारी वाहन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर भर में मंदिरों, घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झांकियां सजाने से लेकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ऐसे में भक्तों को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर 7 सितंबर को शहर में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि शाम चार बजे से रात दो बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

ऐसे बदला रहेगा यातायात

-दिल्ली, खुर्जा, गभाना की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को भांकरी / महरावल / खेरेश्वर चौराहा /आगरा/ मथुरा एवं बौनेर तिराहा से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन बाईपास जीटी रोड होकर जा सकेंगे। 

-खैर/ टप्पल की तरफ से आने वाले भारी वाहन खेरेश्वर चौराहे से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन खेरेश्वर चौराहे से जीटी रोड हाईवे बाईपास होकर जा सकेंगे। 

-मथुरा/इगलास की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों का मथुरा चेंजर से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन जीटी रोड, हाईवे बाईपास पर जाएंगे। 

-आगरा की तरफ से सासनीगेट चौराहा आने वाले वाहनों का प्रवेश आगरा चेंजर से प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन जीटी रोड, बाईपास हाईवे पर जाएंगे।

-कानपुर/एटा की तरफ से आने वाले वाहन बौनेर तिराहा से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन हाईवे जीटी रोड पर होकर जाएंगे। 

-अतरौली से रामघाट रोड से आने वाले वाहन अतरौली से प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन अवंतीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। 

-डिबाई/ बुलंदशहर से आने वाले वाहन सुमेरा झाल मोड़ जवां से प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सुमेरा झाल मोड़ जवां से बरौली- गभाना की तरफ जाएंगे।

महानगर एवं निजी बसों का संचालन 

-अतरौली आने-जाने वाली प्राइवेट बसों का संचालन क्वार्सी चौराहा से किया जाएगा। 

-कासिमपुर, संभल, पहासू की जाने वाली बसों का संचालन क्वार्सी चौराहे से किया जाएगा।

-खैर की तरफ जाने वाली बसों का संचालन सारसौल चौराहा से किया जाएगा।

-अकराबाद की तरफ जाने वाली बसों का संचालन एटा चुंगी चौराहा से होगा।

-इगलास एवं सासनी की तरफ जाने वाली बसों का संचालन सासनीगेट चौराहा से किया जाएगा।

रोडवेज बसों का संचालन 

अलीगढ़ शहर में रोडबेज बसें अंदर प्रवेश नही कर सकेंगी। समस्त रोडवेज बसों को सारसौल चौराहा, एटा चुंगी चौराहा, सासनीगेट चौराहा एवं क्वार्सी चौराहा से संचालित किया जाएगा जो बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *