ग्राम असुपुरा मे भाजपा के कार्यक्रम मे कई नेता मौजूद रहे
कोंच जालौन विकास खंड के ग्राम असूपुरा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम भाजपा की एम एल सी रमा आर पी निरंजन भाजपा की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित मौजूद रही और कार्य क्रम की अध्यक्षता भाजपा के लोक सभा जालौन् के प्रत्याशी और मोदी सरकार मे केंद्रीय राजयमन्त्री भानु प्रताप वर्मा ने की इस कार्य क्रम मे लगभग एक दर्जन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और उन्हे पार्टी नेताओ ने पतिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेमवती वर्मा प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल वर्मा ने स्मृति चिन्ह देखकर आए अतिथियो का स्वागत किया इस मौके भाजपा नेता अनिल अग्रवाल दतिया वाले ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल अनूप पटेल कुलदीप पटेल कमलेश कुमार अनूप कुमार सामी प्रधान आनंद पचौरी प्रधान पप्पू सिंह प्रधान हनुमान सिंह प्रधान रविंद्र प्रताप सिंह प्रधान दिगपाल सिंह अयोध्या प्रजापति प्रधान आदि लोग मौजूद रहे