Fire in chemical warehouse People suffocated drums burst with explosion 2 shops and 8 vehicles burnt

केमिकल गोदाम में आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के घनी आबादी वाले सदर भट्ठी इलाके में शनिवार सुबह अवैध केमिकल रखे दोमंजिला गोदाम में भीषण आग लग गई। लपटों ने कुछ ही देर में गोदाम के निचले हिस्से में स्थित जूता मैटेरियल की दुकान और आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया। मार्केट में नीचे खड़े 8 वाहन भी जल गए। केमिकल के ड्रम फटने से धमाके ने लोगोें को दहला दिया। इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास की दुकानों व घरों को खाली कराना पड़ा। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सदर भट्ठी चौराहे से 10 कदम की दूरी पर 10 फीट की गली में घरों में जूता मैटेरियल, केमिकल, सोल की दुकान व गोदाम संचालित हो रहे हैं। इसी गली में चार माह पहले शंकर ने मनोज कुमार का दोमंजिला भवन किराये पर लिया था। इसमें ममता सेल्स के नाम से पहली मंजिल पर शू मैटेरियल व दूसरी मंजिल पर केमिकल का गोदाम शुरू किया। एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि शंकर के गोदाम में पूर्वाह्न 11 बजे अचानक आग लगी। 20 लीटर का एक ड्रम फट गया। फर्श पर केमिकल फैल गया। इससे आग विकराल हो गई।

गोदाम में रखे फायर उपकरण से कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर लपटें देखकर भाग निकले। गोदाम के बगल में सपना एंटरप्राइजेज के नाम से सोल का गोदाम है। इसमें भी ऊपरी मंजिल पर केमिकल का भंडारण था। सामने सुनील का सोल का गोदाम है। उसके बगल में भी एक गोदाम है। लपटों ने कुछ ही देर में सुनील की दुकान को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद तो लोग अपनी दुकानों में आग लगने के डर से घबरा गए।

सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे। आग के विकराल होने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह, एफएसओ सोमदत्त सोनकर भी आ गए। गली संकरी होने के कारण दमकलकर्मियों को मुश्किल आ रही थी। लपटें फैलने से पुलिस ने आसपास के दुकान व घरों को खाली करवाया। धुएं के गुबार के कारण राहत दल को खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। फायर ब्रिगेड ने आसपास के गोदामों को खाली कराना शुरू किया। उधर, केमिकल के ड्रमों के धमाकों से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने यातायात डायवर्ट करके सदर भट्ठी चौराहे को बंद कर दिया। शाम 4 बजे तक दमकल कर्मचारियों ने काफी हद तक काबू पा लिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *