cashier found guilty of embezzlement of lakhs of rupees in cooperative bank in Mainpuri

लाखों का गबन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिला सहकारी बैंक की करहल शाखा में कैशियर ने ही लाखों रुपये का गबन कर लिया। मामले की जांच रिपोर्ट में कैशियर को दोषी पाया गया। कैशियर पहले से ही एक मामले में निलंबित चल रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस बीच ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि जिला सहकारी बैंक प्रशासन इस पूरे मामले को शुरुआत से ही दबाने में जुटा हुआ था।

 

वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला सहकारी बैंक की करहल शाखा में ग्राहकों के खाते से धनराशि निकालकर गबन कर लिया गया था। एक साल तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला सामने आने के बाद जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक ओपी सिंह को जांच सौंपी गई थी। 

यह भी पढ़ेंः- अदानी ग्रुप के नाम पर ठगी: पेट्रोल पंप खुलवाने का दिया लालच, किस्तों में जमा कराए 12 लाख से अधिक…अब फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *