लखनऊ में कोडीन सिरप की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग पकड़े जाने पर आगरा में सात जिलों के औषधि विभाग के अधिकारियों ने 26 फर्म के स्टोर-गोदामों पर छापे मारे। कुछ दवाएं संदिग्ध मिली हैं। कमला नगर की एलोसेफ फार्माकेयर पर इंजेक्शन मिले हैं। ये राजस्थान में नकली पाए गए थे। इसी फर्म ने ही इनको बेचा था। जांच के लिए कुछ छह नमूने लिए हैं।
लखनऊ मुख्यालय से आए सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि एफएसडीए की आयुक्त रोशन जैकब के नेतृत्व में दो दिन तक 26 फर्मों के गोदामों की जांच की गई। कोडीन कफ सिरप समेत नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के रिकार्ड खंगाले गए।
राजस्थान में एंटी एलर्जिक केनाकॉर्ट-40 इंजेक्शन नकली मिलने पर कमला नगर स्थित एलोसेफ फार्माकेयर कंपनी के यहां छापा मारा। यहां 108 इंजेक्शनों की बिक्री के बिल दिखाए, इसमें 4 मिले। पूछताछ में संचालक ने बताया कि ये इंजेक्शन फव्वारा स्थित जयश्री राम फार्मा से खरीदे थे। इसकी जांच की जा रही है। एलोसेफ फार्माकेयर कंपनी कमला नगर की एग्रोसेफ फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी संस्था है। कमला नगर की ही ओक्विक लाइफ साइंसेज में एक संदिग्ध दवा मिली है।
