झांसी। जिले में एक बार फिर एक ही दिन में कोरोना वायरस के 14 संक्रमित मिले हैं। इसमें एक मरीज ललितपुर और एक महोबा का रहने वाला है। अब झांसी में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है।
शुक्रवार को जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निजी अस्पताल समेत विभिन्न चिकित्सालयों में 350 कोविड सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान 22 साल से लेकर 80 साल के कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसमें सर्वाधिक तीन मरीज गुरसराय के मिले हैं।
इसके अलावा सिविल लाइन, मिशन कंपाउंड, शहर, संगम विहार, शिवाजी नगर, कमल सिंह चौराहा, पलींदा, चांदपुर हेवटपुरा, मऊरानीपुर, ललितपुर और महोबा का रहने वाला भी एक-एक संक्रमित मिला है। दस मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा होने के बाद अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या फिर 69 पहुंच गई है। अस्पताल में दो मरीज भर्ती थे, इनमें से एक की छुट्टी हो गई है।
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे करा सकते जांच: सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए अब 24 घंटे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच की सुविधा शुरू कर दी है। आठ-आठ घंटे की चरणवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर एंटीजन किट से जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। कुछ ही देर में रिपोर्ट भी पता चल जाती है।