कोहरे की वजह से रोडवेज प्रशासन ने रात की बसों में 20 प्रतिशत कटाैती की है। आईएसबीटी समेत अन्य डिपो से संचालित होने वाली बसों के फेरे भी घटाए गए हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी प्रभु नारायण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिए।
क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि कोहरे में दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए सलाह जारी किया गया है। रात के समय आईएसबीटी से 50 बसों का संचालन किया जाता है। अब 20 प्रतिशत कम बसें चलेंगी। फेरे भी घटाए गए हैं। 25 सवारी से कम होने पर बस का संचालन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बसों का संचालन 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा नहीं रखने के लिए कहा गया है। ज्यादा कोहरे की स्थिति में बस को किसी सुरक्षित स्थान पर रोकने, पुराने अनुभवी चालक-परिचालकों को रात में तैनात करने, प्रत्येक बस वो चाहे लंबी दूरी की हो या कम दूरी की कार्यशाला से 13 बिंदुओं पर जांच के बाद ही बस को रवाना करने के लिए कहा गया है।
