कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे की भी मार शुरू हो गई है। बुधवार को बरेली प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का पारा सामान्य से 8.1 डिग्री नीचे गिरकर 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 13.8 डिग्री तापमान के साथ शाहजहांपुर दूसरे स्थान पर रहा। यहां दिन के तापमान में सामान्य से 7.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को सुबह से ही बरेली समेत पूरे मंडल में कोहरा छाया हुआ है। सर्द हवा चलने से गलन बढ़ गई है। सर्दी के कारण सुबह नौ बजे तक लोग घरों में दुबके रहे।
बरेली में आठवीं तक स्कूल बंद
सर्दी और कोहरे को देखते हुए बरेली जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर खीरी में स्कूलों का समय बदला गया है। इन जिलों में सुबह 10 बजे से स्कूल खुलेंगे।
Trending Videos
2 of 7
बरेली में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला
न्यूनतम तापमान
बरेली : 9.7
शाहजहांपुर: 11.1
पीलीभीत : 10.1
बदायूं : 11.2
3 of 7
बरेली कॉलेज में अलाव तापते विद्यार्थी व अन्य
– फोटो : संवाद
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
कोहरे की वजह से बरेली और शाहजहांपुर में दृश्यता शून्य रही। पीलीभीत, बदायूं और लखीमपुर खीरी में दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई। वहीं, मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में संभावित शीत दिवस की भी चेतावनी जारी की है।
4 of 7
सेटेलाइट बस अड्डे पर रैन बसेरा
– फोटो : अमर उजाला
कराए जा रहे हैं रैन बसेरों और अलाव के इंतजाम
भीषण ठंड को देखते हुए बरेली मंडल में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रैन बसेरे और अलाव का इंतजाम शहर में कराए जा रहे हैं। दृश्यता शून्य का मतलब दृश्यता शून्य का मतलब है कि सामने कुछ भी न दिखाई दे। कुछ मीटर तक दिखने का मानक न रह जाना।
5 of 7
बरेली में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला
रात में यात्रा से बचने की अपील
मौसम विभाग ने घने कोहरे के दौरान रात में यात्रा से बचने की अपील की है। एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग, टेकऑफ प्रभावित हो सकता है। कोहरे में मौजूद सूक्ष्म कण और अन्य प्रदूषक तत्व फेफड़ों में जमा होने से कार्य क्षमता घटती है। घरघराहट, खांसी, सांस लेने में तकलीफ बढ़ने की आशंका है। इससे आंख की झिल्लियों में जलन, लालिमा, सूजन हो सकता है।