पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में रविवार को सुबह घने कोहरे के कारण असम हाईवे पर पीएसी की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वाहन चालक समेत आठ सिपाही घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पूरनपुर क्षेत्र के धनाराघाट में आयोजित गंगा स्नान मेले में ड्यूटी के लिए जा रहे पीएसी 24वीं वाहिनी के सिपाहियों की गाड़ी रविवार तड़के असम हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। थाना गजरौला क्षेत्र में बिठोरा के समीप घने कोहरे के कारण चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लग सका, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया।
