कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच पर इस बार आगरा का नाम खूब गूंजा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा जब अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचीं तो पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। आगरा की इस बेटी ने न सिर्फ अपनी कहानी से दर्शकों को प्रेरित किया बल्कि अपनी विनम्रता और जुनून से एपिसोड की जान बन गईं।
अमिताभ बच्चन से बातचीत में दीप्ति ने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत का किस्सा साझा किया। बताया कि बचपन में वह सिर्फ अपने भाई को खेलते देखने मैदान जाया करती थीं। एक दिन मैदान में बैठे समय अचानक उनकी ओर गेंद आई। उन्होंने सहज ही गेंद को लगभग 40-50 मीटर की दूरी से वापस फेंका और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी। वहां मौजूद लोगों ने उसी समय कह दिया कि इस लड़की को तो क्रिकेट खेलना चाहिए।
दीप्ति ने कहा कि उस दिन के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एपिसोड में दीप्ति के भाई सुमित ने भी उनके संघर्ष और सफलता को याद करते हुए कहा मुझे दीप्ति का भाई कहलाने पर गर्व है। उन्होंने अमिताभ बच्चन को समर्पित एक सुंदर कविता भी सुनाई, जिसने माहौल को और भी भावुक बना दिया।
शो में महिला क्रिकेटरों की टीम के प्रदर्शन ने भी सबको प्रभावित किया। उन्होंने शुरुआती 10 सवालों का सही जवाब देकर 5 लाख रुपये जीते, फिर सुपर संदूक राउंड में 9 सवालों के सही जवाब देकर खोई हुई लाइफ लाइन वापस हासिल की।
दूसरे चरण में कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार के साथ मिलकर टीम ने शानदार खेल दिखाया और अंत में 12.50 लाख रुपये जीतकर शो से वापस लौटीं। दीप्ति की मौजूदगी ने एपिसोड में आगरा का रंग भर दिया। स्थानीय खेल प्रेमियों में भी इस उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह है।
