25 जुलाई को मगरमच्छ ने वीरभान सिंह पर हमला किया था। उनके पैर को जबड़े में जकड़कर चंबल नदी के गहरे पानी में खींच कर ले जा रहा था। उस समय अजय राज ने मगरमच्छ के सिर पर डंडे से तब तक प्रहार किए थे, जब तक उसने वीरभाल का पैर नहीं छोड़ दिया था। इतना ही नहीं अजय राज घायल पिता को सहारा देकर नदी के बाहर तक लाया था।

अजय राज को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
– फोटो : अमर उजाला
