
तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने से परेशान महिला दो दिन के बच्चे को गोद में लेकर सुहागनगर बिजली घर पर बैठ गई। आरोप है कि जेई द्वारा कनेक्शन देने के बजाय कई दिनों से टहलाया जा रहा है। कनेक्शन देने की एवज में सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है।
ये है कहना
नगला पचिया निवासी कंठश्री का कहना है कि एक माह पूर्व बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। मगर जेई अमित कुमार की ओर से कनेक्शन जारी नहीं किया गया है। गर्मी में बिजली नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व डिलीवरी हुई है। ऐसे में बच्चे को भी गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है। महिला को धरना पर बैठा देखकर एसडीओ नईमु्द्दीन ने महिला से जानकारी ली। विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – नपुंसकता: ये सात गलतियां, जो बना सकती हैं आपको नंपुसक; पापा बनने में होगी दिक्कत
इसलिए नहीं मिल रहा कनेक्शन
जेई अमित कुमार का कहना है कि महिला जिस घर में रहती है, उसका दूसरे घर पर बिजली का बिल सात हजार रुपये बकाया है। इसलिए कनेक्शन नहीं दिया गया। एसडीओ नईमुद्दीन ने बताया कि महिला ने शाम तक कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन धनराशि जमा नहीं की है। हमने आदेश दे दिया है कि कनेक्शन दे दिया जाए।
ये भी पढ़ें – ‘सुल्ताना बुलबुल’ के शिकार का खास अंदाज: शरीर से चार गुनी लंबी है पूंछ, हवा में नीचे की ओर उड़कर मारते झपट्टा
