खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) घर मे ही स्टोर किए गए पटाखों के गोदाम मे हुए भीषण विस्फोट मे दो किशोरों की मौत हो गई तथा इस हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन-फानन मे ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कैलावडा में राशिद के मकान के उपरी हिस्से मे पटाखों का गोदाम बनाया गया है। आज सुबह करीब 8 बजे आतिशबाजी के गोदाम में लगी आग व भीष्ण धमाके से हर कोई सहम गया। कुछ पल के लिए इस धमाके के बाद आसपास के माहौल मे सन्नाटा सा पसर गया। पडौसी ग्रामीणों को को भी कुछ सूझ नही रहा था कि आखिर ये माजरा क्या है?

वहीं दूसरी और हर कोई उस और दौड पडा जहां ये तेज आवाज व धमाका हुआ था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने देखा कि गांव कैलावडा कलां मे शादाब पुत्र शकील के आतिशबाजी के गोदाम मे सुबह आग लगने व धमाके से उक्त मकान की छत भरभरा कर गिर गयी। इस हादसे में गांव कैलावडा निवासी करीब 12-14 वर्षीय दीपांकर पुत्र रिषीपाल एवं पारस पुत्र गजे नामक दो बच्चों की बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई।

हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर में सीओ खतौली डा.रविशंकर व इंस्पैक्टर खतौली मुकेश कुमार ने घटना का मुआयना किया। पुलिस ने लोगों से आज सुबह हुए इस घटनाक्रम एवं मकान मे आतिशबाजी एकत्रित किए जाने की जानकारी लेने के साथ करीब 40 प्रतिशत झुलसे राशिद को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

बताया जाता है कि दोनो बच्चे आतिशबाजी के गोदाम मे कार्य कर रहे थे। तेज धमाके से गांव मे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच पडताल शुरू की। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी शादाब को पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया। इस घटना से गुस्साये ग्रामीणो ने ंहंगामे का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस अधिकारियो ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर शान्त कराया।

बताया जाता है कि आज सुबह थाना सिखेडा के गांव बहादरपुर से बिटटू नामक युवक भी आया हुआ था। जो कि इस हादसे मे घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सीओ खतौली रविशंकर का कहना है कि कई बिन्दुओ पर इस घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। चर्चा रही कि मकान स्वामी शादाब के चाचा हसीन के नाम पटाखों का लाईसैंस थ। जिस पर ये लोग कर रहे थें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *