Special achievement to banaras locomotive works made 1500th electric Rail Engine

बरेका ने बनाया 1500वां विद्युत रेल इंजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में बने 1500वें रेल इंजन को गुरुवार को राष्ट्र को समर्पित किया गया। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका कर्मशाला के न्यू लोको टेस्ट शॉप से हरी झंडी दिखाकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर शेड के लिए रवाना किया। बरेका में साल 2016 से विद्युत रेल इंजन का निर्माण हो रहा है।

वर्तमान सत्र 2023-24 में 412 इंजन बनाने का लक्ष्य मिला है। अब तक 75 इंजन बनाए जा चुके हैं। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी और इस साल के लक्ष्य को समय से पूरा करने को कहा। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, उप महाप्रबंधक विजय आदि मौजूद रहे। 

दो इंजनों के निर्माण से शुरू हुआ था सिलसिला

बरेका में विद्युत रेल इंजनों के निर्माण का सिलसिला वर्ष 2016-17 से दो इंजनों के निर्माण से शुरू हुआ। इसके बाद सत्र 2017-18 में 25 विद्युत इंजन का निर्माण हुआ।

ये भी पढ़ें: वाराणसी के 59 हजार वाहन स्वामियों को राहत, चालान के जुर्माने का चक्कर होगा खत्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *