वाराणसी जिले के 1143 प्राथमिक विद्यालयों में रोजाना जो मिड डे मील का भोजन परोसा जाता है, उसमें 50 से अधिक विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं होता है। बृहस्पतिवार को इसकी पड़ताल कराई गई, तो पाया गया कि कई स्कूलों में बिना मेन्यू के पालन के ही भोजन तैयार किया गया था। कहीं पानी जैसी दाल मिली तो कहीं सब्जी भी नहीं दी गई। अधिकतर जगहों पर बच्चे बिना टाट या दरी के जमीन पर खाना खाते दिखे।
पड़ताल में चोलापुर, दानगंज, सुंदरपुर, लोहता, केराकतपुर आदि क्षेत्र के 8 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में पाया गया कि बच्चे मिड डे मील योजना के तहत जमीन पर बिना टाट और दरी के भोजन कर रहे थे। केराकतपुर, दानगंज और चोलापुर के विद्यालयों में मिड डे मील के मेन्यू के विपरीत खाना बच्चों को परोसा गया।
इसे भी पढ़ें; UP: फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेने वाले नौ लोगों पर FIR, सभी नशे के आदी; गाजीपुर-आजमगढ़-मऊ से जुड़े हैं तार
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित मेन्यू के अनुसार बृहस्पतिवार को रोटी और सब्जीयुक्त दाल देना तय था, लेकिन कई विद्यालयों में इसके इतर दाल चावल, रोटी दाल आदि परोसा गया। केवल कंपोजिट विद्यालय महेशपुर में मिड डे मील में मेन्यू का पालन हुआ। यहां सब्जीयुक्त दाल और रोटी परोसी गई, और यहां के खाने की गुणवत्ता ठीक पाई गई।