Disclosure: People in contact with Kalim-Tahseem on ATS radar, used to provide SIM on fake ID

आईएसआई एजेंट कलीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईएसआई एजेंट के संपर्क रहने पर पकड़े गए नौ कुआं रोड के कलीम को तो मुजफ्फरनगर की जेल में भेज दिया गया है। मगर एसटीएफ और पुलिस की जांच में प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस और एसटीएफ की जांच में पता चला है कि सहारनपुर के यूसुफ समसी के अलावा अन्य लोग भी दोनों को सिम उपलब्ध कराते थे। खुफिया एजेंसियों ने  गोपनीय तरीके से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस और एसटीएफ कलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल फोन के माध्यम से लगातार नए खुलासे कर रही है। जांच में सामने आया कि  जो अन्य लोग फर्जी सिम उपलब्ध उपलब्ध कराते थे, वह सीधे नहीं बल्कि युसुफ के माध्यम से ही देते थे। 

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: मेरठ में डेंगू के तीन और मरीज मिले, साढ़े 13 लाख की लूट में पुलिस फेल, बदमाशों की पहचान नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *