यूपी के बरेली से भुज (गुजरात) के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस जल्द ही लखनऊ से भी गुजरेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को इसका विस्तार पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन तक करने का प्रस्ताव भेजा है। इसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ट्रेन से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात तक पहुंच आसान हो जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार, गाड़ी संख्या 14311 आला हजरत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को रात 10 बजे चलकर सीतापुर से रात 12:10 बजे, लखीमपुर से 12:52 बजे, गोला से रात 1:22 बजे, मैलानी से रात दो बजे, पूरनपुर से रात 2:55 बजे, पीलीभीत से सुबह चार बजे, इज्जतनगर से सुबह 5:10 बजे चलकर सुबह 6:35 बजे बरेली पहुंचेगी। उसके आगे ट्रेन अपने तय समयानुसार संचालित होगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 14312 बरेली से मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को रात 9:25 बजे चलकर इज्जतनगर से रात 10:05 बजे, पीलीभीत से रात 11:10 बजे, पूरनपुर से रात सवा बारह बजे, मैलानी से रात 1:10 बजे, गोला से रात 1:32 बजे, लखीमपुर से रात 2:02 बजे, सीतापुर से रात 2:45 बजे चलकर सुबह पौने पांच बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। आला हजरत एक्सप्रेस के उपरोक्त रैक भेल्दी के रास्ते चलाए जाएंगे। 

इसी क्रम में मेहसाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेन नंबर 14321 आला हजरत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को और 14322 आला हजरत एक्सप्रेस भी बरेली से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इसी समय सारिणी से चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *