One hour of fear: Girl told that miscreants shot grandmother after killing grandfather, tied me with a rope

दंपती की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के किशनपुरी में स्पोर्ट्स कारोबारी धनकुमार जैन की हत्या को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया गया। करीब सवा सात बजे कारोबारी का बड़ा बेटा नवीन पत्नी स्वाति के साथ बेटे को स्कूल छोड़ने निकलते हैं। 

15 मिनट बाद ही साढ़े सात बजे बदमाश मकान में घुस जाते हैं। दोनों बदमाशों के पास हथियार थे। बंधक बनाने के लिए रस्सी साथ लेकर पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 8:35 बजे बाहर निकल जाते है। इतनी समयबद्ध योजना के चलते पुलिस को भी वारदात में किसी नजदीकी के शामिल होने का अंदेशा है। अभी तक हुई पुलिस की जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने बदमाशों को पहचान लिया था। भेद खुलने के डर से कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *