क्रासर

रकम कोर्ट में जमा कर जमीन के अधिग्रहण की चेतावनी दी गई

संवाद न्यूज एजेंसी

ऊंचाहार (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देकर मुआवजा लेने नहीं पहुंचे 323 किसानों को भूमि अध्याप्ति विभाग ने नोटिस थमा दिया है। मुआवजा न लेने वाले किसानों की रकम न्यायालय में जमा कराकर जमीन अधिग्रहण की चेतावनी दी गई है।

जिले से गंगा एक्सप्रेस वे निकल रहा है। काम भी शुरू हो गया है। तहसील क्षेत्र के 323 किसानों ने जमीन का बैनामा किया न मुआवजा लेने की जरूरत समझी है। अधिकारियों की मानें तो इसके लिए किसानों को कई बार सूचना दी गई, लेकिन किसान नहीं आए। इसके चलते इन किसानों का भूमि अधिग्रहण अधर में लटका है। भूमि का बैनामा कराने व मुआवजा दिलाने के लिए विभाग ने बछैयापुर, कमालपुर, रामगढ़ टिकारिया, धोबहा, गोकुलपुर रोझइया, जलालपुर बेही, इटौरा बुजुर्ग, मरहामऊ, रोझइया भीखमशाह, डेलौली, मिर्जापुर ऐहारी, उमरन, लक्ष्मणगंज, सुमेर बाग, टांघन, गोवर्धनपुर, रसूलपुर, जगतपुर व चिचौली सहित 19 गांवों के 323 किसानों को अंतिम नोटिस दिया है। वहीं, क्षेत्र के उमरन गांव के दशरथ लाल, कमलेश कुमार, डेलौली के संतोष कुमार द्विवेदी, सतीश कुमार का कहना है कि विभाग से सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अब तक नोटिस भी नहीं दिया गया है। किसानों का कहना है कि उन्हें एक्सप्रेसवे को जमीन देने से कोई दिक्कत नहीं है।

इनसेट

अंतिम नोटिस के बावजूद प्रपत्र देकर मुआवजा न लेने वाले किसानों की रकम न्यायालय में जमा कराकर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम, ऊंचाहार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *