Opposition alliance India meeting in Mumbai on 31 August and 1 September.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम और सीटों के बंटवारे पर मंथन होगा। इंडिया के संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा भी की जा सकती है।

इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। पिछले माह बंगलूरू में दूसरी बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया था। इस बार इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। यूपी से सपा और उसके सहयोगी दलों के प्रमुख नेता बैठक में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – लोकसभा 2024: वाराणसी के अलावा इन दो सीटों से लड़ सकती हैं प्रियंका, राहुल और सोनिया को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस!

ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: भाजपा ने दो दर्जन से अधिक मंत्री, 60 से ज्यादा विधायक और पदाधिकारियों को किया तैनात

इंडिया से जुड़े राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय होगा। कोशिश होगी जो दल जिस राज्य में मजबूत है, वो अपने मजबूती वाले राज्य में इंडिया के घटक दलों के लिए सीटें छोड़ें। एवज में उसे दूसरे राज्यों में कुछ सीटें दी जाएं। इससे जहां क्षेत्रीय शक्तियों का दायरा बढ़ेगा, वहीं अन्य घटक दलों को भी उनसे संबंधित राज्यों में अवसर मिलेगा।

शुरुआती दो बैठकों में विपक्षी दल एक साथ बैठे मगर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर गंभीरता से विचार-विमर्श नहीं हुआ। ऐसा इंडिया से जुड़े नेता भी मानते हैं। इसलिए मुंबई बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी।

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होगा, उसे सभी मानेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय परिस्थितियों के हिसाब से घटक दलों को अलग से भी अपना घोषणा पत्र जारी करने की स्वतंत्रता होगी। इसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि उनके घोषणापत्र की कोई भी बात न्यूनतम साझा कार्यक्रम के विपरीत न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *