devotee made such an idol of Lord Ganesha whose heart beats In Agra know interesting facts about it

गणेश चतुर्थी: यहां पर गणेश जी की प्रतिमा का धड़क रहा दिल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भगत के बस में हैं भगवान…भजन में भगवान का धड़कता दिल देख ताजनगरी आगरा के टीला पंचकुंईया निवासी अजय बाथम के मन में भगवान की वैसी ही प्रतिमा बनाने के ललक हुई। बस फिर क्या था वह उसी दिन से अपने प्रयास में जुट गए और अब उन्होंने ‘बस और ट्रक के ट्यूब रबड़’ से भगवान गणेश जी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा बना ली है। 

इसकी खासियत यह है कि प्रतिमा के रूप में मौजूद भगवान गणेश जी पानी भी पीते हैं और प्रसाद में लड्डू भी खाते हैं। यही नहीं अजय ने डिवाइस के माध्यम से इस तरह डिजाइन किया है कि वह भक्तों को देख व सुन भी सकते हैं। इसके अलावा इंसानों की तरह पलकें भी झपका सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः- अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा, कराती मालिश…दबवाती पैर, ऑफिस बना ऐशो-आराम का अड्डा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *