संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Sep 2023 11:16 PM IST
कासगंज। गणेश चतुर्थी पर्व के नजदीक आते ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। एटा, फिरोजबाद जनपद के मूर्तिकारों ने अपना डेरा डाल लिया है। मूर्तिकारों ने 15 हजार रुपये तक मूर्तियों को तैयार किया है। भक्त भी गणेश प्रतिमाओं को अपने घर पर लाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं।
गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर को मनाया जाएगा। जिले में 2 हजार से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है। इसके साथ ही लोग अपने घरों पर भी गणेश प्रतिमाओं को लाकर 10 दिन तक पूजा करने के बाद इनको विसर्जित करते हैं। पर्व के नजदीक आने के साथ ही मूर्तिकार सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय मूर्तिकार पर्व को ध्यान में रखते हुए छोटे साइज की मूर्तियों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। बाहर से आने वाले कारोबारियों ने भी जिले में डेरा डालना शुरू कर दिया है। अभी एटा एवं फिरोजाबाद जनपद के कारोबारी जिले में आ चुके हैं। इन कारोबारियों के पास 200 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये की कीमत तक की गणेश प्रतिमाएं हैं। जिन भक्तों को अपने घरों या पंडाल सजाने के लिए गणेश प्रतिमाओं को लाना है, वे कारोबारियों के पास पहुंचकर भाव आदि के बारे में जानकारी करने लगे हैं।