यूपी में पूरब से पश्चिम तक ठंड का कहर बरकरार है। गलन भरी पछुआ और कोहरा इस हाड़ कंपाती ठंड में और इजाफा कर रहा है। वहीं ठंड भरे मौसम में बारिश की भी एंट्री हो गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही शनिवार की देर रात से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। रविवार की सुबह होते ही कई इलाकों में अंधेरा छा गया। सुबह से ही पश्चिमी व सेंट्रल यूपी, अवध के क्षेत्र और तराई के इलाकों में बूंदाबादी देखने को मिली
मौसम विभाग ने रविवार सुबह से सोमवार सुबह के दौरान इन जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर व आसपास के इलाकों में वज्रपात होने की संभावना जताई है।
