गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली के खेलूराय पट्टी में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां वर्चस्व की लड़ाई में विक्की सिंह (23) की हत्या कर उसका शव पोखरे में फेंक दिया गया। जबकि पट्टी भीव राय निवासी अंकित सिंह (25) और पट्टी बाबू राम निवासी सौरभ सिंह (24) लापता हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। उधर घरवालों ने उनकी भी हत्या का आरोप लगाया है। हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों ने बृहस्पतिवार को मृत विक्की सिंह का शव चौकी पर कोतवाली के सामने रखकर एएनएच 124 सी मार्ग को जाम कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

गहमर खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, अंकित सिंह और सौरभ सिंह रात करीब 11.30 बजे एक ही बाइक से खेलूराय पट्टी गए थे। इसी दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। आरोप है कि विक्की को बेरहमी से मारपीटकर उसकी हत्या कर शव को बोरे में भरकर पोखरे में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस व एसओजी ने जब एक आरोपी को उठाया तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पोखरे से विक्की सिंह का शव बरामद किया।

इधर, गोताखोरों के सहारे पुलिस अंकित सिंह और सौरभ सिंह के शव की तलाश में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि बुधवार की रात्रि को खेलूराय पट्टी में दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष में तीन लोग थे। दूसरे पक्ष द्वारा इन तीनों के साथ मारपीट की गई, जिसमें विक्की सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य व्यक्ति जो विक्की सिंह के साथ थे, उनकी तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। घटना के सत्यता की जांच की जा रही है। इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: भोला और शुभम की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी जब्त, मिर्जापुर में तीसरा आरोपी शिवम गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *