गाजीपुर जिले के करंडा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात चोचकपुर-जमानिया मार्ग पर पशु तस्करों से हुई मुठभेड़ के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि चार अन्य तस्करों को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिकअप वाहन, एक अपाचे मोटरसाइकिल, छह गोवंश और अवैध असलहे बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर ने बताया कि 19 नवंबर की रात में करंडा थाना पुलिस की सेकंड मोबाइल टीम मेदनीपुर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से जाती दो पिकअप और एक मोटरसाइकिल संदिग्ध रूप में दिखीं। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने वाहन बड़सरा चौकी की तरफ दौड़ा दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक करंडा भी टीम के साथ में घेराबंदी करने में जुट गए।

पुलिस टीम पर बदमाशों ने झोंकी फायरिंग
सीओ ने बताया कि बड़सरा बाईपास पर खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश अजीत गौड़ उर्फ रिंकू निवासी आनापुर सरया और संदीप गौड़ निवासी रद्दीपुर के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने मानवीय दृष्टि से दोनों को उपचार के लिए भेजा। इसके अलावा चार अभियुक्त सर्वजीत गौड़ उर्फ बाबू निवासी बड़ा महादेवा, आकाश यादव उर्फ शाका निवासी मैनपुर, विजय पाल यादव उर्फ आदित्य निवासी बड़ीबारी और दीपचंद निवासी मानिकपुर कोटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें; कोहरे का असर: वाराणसी में 45 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा एयर इंडिया का विमान, फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट