
संजीव माहेश्वरी जीवा
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में पुलिस शुक्रवार फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया। इसके जरिये पूरी घटना समझी। किस तरह से हमलावर आया और किस तरह से वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़ा गया। करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य व सुराग जुटाए। इसकी रिपोर्ट अब पुलिस को सौंपेगी। उधर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था ने केस की विवेचना के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है। इसमें सर्विलांस के एक्सपर्ट भी शामिल हैं।