Gonda: Mother fed milk to daughter after snake bite, both died

घटना के बाद गमगीन परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के नौवागांव में शुक्रवार रात सोते समय एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। इसी बीच महिला की आठ माह की मासूम बच्ची भूख से रोने लगी तो उसने बेटी को अपना दूध पिला दिया। इससे दाेनों की हालत बिगड़ने लगी। गुहार होने पर जुटे गांववालों ने खोजबीन शुरू की। डेहरी के पास कोबरा सांप देख ग्रामीणों ने मारने की कोशिश की मगर वह भाग गया। परिजनों ने आनन-फानन मां-बेटी को सीएचसी बभनजोत पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज, गोंडा रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।

गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी (28) अपनी आठ माह की दुधमुंही बेटी रुपाली के साथ घर के कमरे में सो हुई थी। देर रात तकरीबन तीन बजे लक्ष्मी को जहरीले सांप ने काट लिया। इसी बीच उसकी बेटी रुपाली रोने लगी तो उसने बेटी को अपना दूध पिला दिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई। बेटी के रोने की आवाज व लक्ष्मी की चीख सुनकर राधेश्याम की नींद खुल गई। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंचे तो डेहरी के पास कोबरा सांप दिखा। लोगों ने लाठी-डंडे और पचखी से कोबरा को मारने की पुरजोर कोशिश की मगर वह डेहरी की ओट से भाग गया।

राधेश्याम परिवार के लोगों की मदद से पत्नी और बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाते समय रास्ते में बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मां-बेटी के मौत की खबर गांव पहुंची तो सभी हैरान रह गए। राधेश्याम के तो घर में कोहराम मच गया।

सीएचसी बभनजोत के अधीक्षक डॉ. तरुण मौर्य ने बताया कि एक महिला और उसकी बेटी को सीएचसी लाया गया था। मां को सांप ने काटा था, मां के दूध पिलाने से बेटी की भी हालत बिगड़ गई थी। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया था, जहां दोनों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय पर दोनों का पोस्टमार्टम भी कराया गया।

राधेश्याम के घर से निकलकर कोबरा सांप ने नौवागांव के ही निब्बर यादव की भैंस को भी काट लिया। इससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी वर्मा ने बताया कि भैंस का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। भैंस की मौत कोबरा सांप के काटने से हुई है।

गांव के एक अन्य घर में घुसा, वीडियो वायरल

नौवागांव में सर्पदंश से लक्ष्मी और उसका दूध पीने से मासूम बेटी की मौत से लोग सहमे हैं। लक्ष्मी को काटने वाला जहरीला कोबरा सांप अभी भी गांव में दिख रहा है। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें कोबरा एक घर के अंदर जाता दिखाई पड़ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें