Advocates protested by taking out a symbolic funeral procession

दीवानी कचहरी से जुलूस निकालकर अंबेडकर चौराहे पर सरकार का पुतला दहन करते अधिवक्ता।
– फोटो : अमर उजाला(

विस्तार


हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने व दोषियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में अधिवक्ता बृहस्पतिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। उन्होंने सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और शास्त्री चौक पर दहन किया।

बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में बैठक प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी की उपस्थिति में हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय एवं संचालन मंत्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी कनेक्शन की तलाश में महराजगंज में एनआईए छापा, नहीं मिला आरोपी

बैठक के उपरांत एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का जुलूस कचहरी परिसर से निकलकर आंबेडकर चौक पहुंचा। हापुड़ कांड के विरोध एवं अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मंत्री योगेंद्र कुमार मिश्र, भानु प्रताप पांडेय, जितेंद्र धर दूबे, अभिमन्यु पांडेय, उमापति उपाध्याय, रवि प्रकाश शुक्ला, अनुराग दुबे आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *