
MMMUT
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 19 सितंबर को दीक्षांत समारोह के पहले चार दिनों तक दीक्षा उत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
एमएमएमयूटी में दीक्षांत उत्सव 15 से 18 सितंबर तक आयोजित होगा। इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछड़े पांच गांवों क्रमश: जंगल रामलखना, जंगल बेलवार, जंगल अयोध्या प्रसाद, रायगंज और डुमरी खुर्द को गोद लिया है। इन गांवों के बच्चे पारंपरिक रूप से इस दीक्षा उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ये बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुति तो देंगे ही, उनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इसके अलावा एमएमएमयूटी के छात्र-छात्राएं भी दीक्षा उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।