Couple married on presence of police in Gorakhpur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब साढ़े चार घंटे की जिद के बाद बृहस्पतिवार की देर रात 11 करीब बजे के बरगदही में युवक और युवती का निकाह हुआ। पुलिस की मौजूदगी में मौलवी ने युवक और युवती का निकाह कराया। इसके बाद दोनों अपने घर के लिए रवाना हुए। 

इसे भी पढ़ें: माफियाओं का खेल होगा खत्म: बैंक खाते खंगालकर खोलेंगे पूरा वसूली तंत्र, रिश्तेदारों के घर दबिश जारी

बृहस्पतिवार को दोनों करीब सात बजे शाम भटहट चौकी पहुंचे। इस बीच युवती निकाह और कोर्ट मैरिज पर अड़ी रही। काफी दबाव के बाद सुलेमान निकाह के लिए तैयार हुआ, लेकिन इसके लिए उसने कुछ दिन का और समय मांगा।

सुलेमान का कहना था कि उसकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा है। इसलिए उसे कुछ और दिनों की मोहलत चाहिए। लेकिन युवती निकाह के लिए अड़ी रही। पुलिस ने भी को युवती को मनाने की कोशिश, लेकिन वो नहीं मानी। अंत में देर रात करीब 11 बजे पास के एक मौलवी ने दोनों का निकाह कराया। भटहट चौकी इंचार्ज कमलेंद्र सिंह ने बताया कि युवक और युवती ने निकाह कर लिया है दोनों घर चले गए हैं।

दुल्हन ने कहा कि सुलमान मां की बीमारी का बहाना नहीं बना रहा था। मां बीमार हैं, उनका इलाज चल रहा है। पूरा परिवार उनकी देखभाल कर रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *