Drunken car rider hits seven vehicles creates stampede in gorakhpur

पादरीबाजार में अनियंत्रित कार से हादसा के बाद जुटी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के कौवाबाग से पादरी बाजार चौक के बीच एक कार चालक ने चार कार, तीन बाइक व एक साइकिल को टक्कर मार दी। भीड़ जुटने पर चालक कार छोड़कर भागने लगा, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

हादसे में एक साइकिल सवार का पैर टूट गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक किलोमीटर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। आरोपी एक भोजपुरी गायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान जंगल तिकोनिया निवासी नीतिश के रूप में हुई है।

पिपराइच इलाके के जंगल धूसड़ निवासी एक युवक बुधवार की देर शाम शराब के नशे में कार से कौवाबाग से पादरी बाजार की तरफ जा रहा था कि कौआबाग पुलिस चौकी के पास एक साइकिल सवार मजदूर बबलू चौधरी को ठोकर मारकर भागने लगा। पादरी बाजार पहुंचने पर कार सवार ने विनोद दुबे की फॉर्च्यूनर कार, संदीप त्रिपाठी की इनोवा, मनीष सिंह की ऑटो, रूपेश की अर्टिगा कार, मधुसूदन शर्मा की बाइक और एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी और जंगल धूसड़ की तरफ भागने लगा। पादरी बाजार चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकना चाहा तो युवक ने स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान पादरी बाजार प्राथमिक विद्यालय के पास भीड़ को देखकर गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश के दौरान वह पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में विसर्जन का विधान भूले लोग, प्रतिमाओं से लूट-खसोट में जुटे रहे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *