Gang Molested in Gorakhpur Teenager goes into deep depression

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गोरखपुर जिले के बांसगांव इलाके में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित किशोरी की हालत गंभीर हो गई है। मंगलवार को डिस्चार्ज होने के बाद वह घर पहुंची तो अचानक चिल्लाने लगी। फिर घर के बाहर दौड़ने लगी। गहरे अवसाद में चले जाने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। उधर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। खबर है कि पुलिस इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा ताकि आरोपियों को जल्द सजा मिल सके।

आरोपियों की पहचान बदरा गांव निवासी उपेंद्र और दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव इलाके की 17 वर्षीय किशोरी रविवार की शाम छठ पूजा में शामिल होने के लिए घाट पर गई थी। लौटते समय गांव के पास दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और सुनसान मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: जालसाज दंपती ने उगला एक करीबी का नाम, एम्स में दवा की दुकान और ठेका दिलाने के नाम पर की थी ठगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *